नाबालिग लड़की से घर में घुसकर छेड़खानी, मुकदमा दर्ज।
संवाददाता विनय अग्रवाल की रिपोर्ट। फतेहगंज पूर्वी।
थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही एक व्यक्ति के ऊपर उनकी बेटी के साथ घर में घुसकर छेड़खानी करने के बाद जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि वह दो दिन पहले फसल की रखवाली करने के लिए खेत पर गया था उनकी नाबालिग बेटी घर में अकेली थी जब वह रात में लौट कर घर आये तो उनकी बेटी ने उन्हें बताया कि गांव का एक युवक उनके घर में घुस आया था और उसके साथ
जबर्दस्ती छेड़खानी करने लगा।तब तक लड़की का पिता घर में आया तो आवाज सुनकर शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया ।
जिसके बाद लड़की के पिता ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।