समसपुर बल्लू में हुआ श्रीमद भागवत कथा का आयोजन।
मुजरिया=मुजरिया क्षेत्र के गांव समसपुर बल्लू में चल रही श्रीमद भागवत कथा में श्रद्धालु कथा सुनकर भाव विभोर हो गए।
माघ माह में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में कथावाचक सपना शास्त्री ने कथा के पांचवें दिवस पर भगवान श्रीकृष्ण और मामा कंस के वृतांत के साथ ही कृष्ण सुदामा के चरित्र का भी वृतांत सुनाया।
शास्त्री सपना ने कहा कि भागवत कथा के सुनने मात्र से ही कष्ट दूर हो जाते हैं।समय निकालकर प्रभु का नाम लेना जीवन को सार्थक बना देता है।
श्रीमद भागवत कथा मंडल इटावा के कथा वाचक सपना शास्त्री और पवन शास्त्री की टीम द्वारा कथा का वाचन किया जा रहा है।
गांव के सभी लोगों के विशेष सहयोग से आयोजित श्रीमद भागवत कथा के आयोजन से पूर्व हैं कि महिलाओं ने कलश यात्रा निकालकर अलख जगाया।
आयोजन मंडल के भूरे सिंह, राजनेश कुमार,कृष्णपाल,हरिओम सिंह,दुर्वेश कुमार,सत्यवीर,राम रहीस सहित तमाम लोगों का विशेष सहयोग रहा।