प्रयागराज के होने वाले चार दिवसीय चिंतन शिविर में अपनी उपस्थिति दर्ज करने वाले सभी पदाधिकारी एवं किसान साथियों का टिकैत संगठन

Notification

×

All labels

All Category

All labels

प्रयागराज के होने वाले चार दिवसीय चिंतन शिविर में अपनी उपस्थिति दर्ज करने वाले सभी पदाधिकारी एवं किसान साथियों का टिकैत संगठन

Monday, January 19, 2026 | January 19, 2026 Last Updated 2026-01-19T13:10:37Z
    Share
प्रयागराज के होने वाले चार दिवसीय चिंतन शिविर में अपनी उपस्थिति दर्ज करने वाले सभी पदाधिकारी एवं किसान साथियों का टिकैत संगठन
 बदायूं की ओर से बहुत-बहुत हार्दिक अभिनंदन जो अपने जिला की इस बार बहुत बड़ी उपस्थिति दर्ज कराई प्रयागराज की धरती पर होने वाले चिंतन शिविर में मेरे द्वारा किसानों की कर्ज माफी एवं धान बाजरा खरीद मैं हुई बिचोलिया द्वारा खरीदारी का मुद्दा उठाया गया जिसका हमारे सभी जिला अध्यक्षों ने मेरी बात का पूर्ण रूप से समर्थन किया तथा प्रदेश में धान बाजरा की खरीद में हुई धांधली के विरुद्ध लड़ाई लड़ने का ऐलान भी किया गया हमारे राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा 26 जनवरी के बाद सभी जिला अध्यक्ष अपने

 अपने जिलों में मजबूती के साथ किसानों के हक की लड़ाई लड़े तथा जो भी जिला अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी धरना यदि लगाए तो कम से काम 72 घंटे अपने घर नहींजाए संगठन का कोई भी व्यक्ति एक दिवसीय धरना नहीं देगा अन्यथा की स्थिति में उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा अब संगठन के पास आंदोलन के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है क्योंकि सरकार ने पहले पाम आयल मंगाई फिर नकली मेंथा दाना बनाने का उद्योगपतियों को लाइसेंस भी दे दिया अब दूध भी विदेश से मंगवाना चाह रही है 

सरकार खाद बीज सभी महंगे कर दिए गए बीजों पर सब विदेशी कंपनियों का कब्जा है उन्होंने कहा सरकार किसानों की जमीन उद्योगपतियों को देना चाहती है किसानों को कर्जदार बनाकर उनकी खेती को घाटे का सौदा बनाकर किन देश के लिए पूरे देश में लड़ाई लड़ी जाएगी मजबूती के साथ इसके लिए संगठन की ओर से 21 मार्च से 25 मार्च तक जैविक खेती के बारे में ट्रेनिंग की जाएगी ताकि हमारे किसान कम खर्चे में अच्छी उपज पा सकें ट्रेनिंग लेने वाले इच्छुक

 किसान अपना रजिस्ट्रेशन करा ले क्योंकि उस ट्रेनिंग में वही किसान भाग ले सकेंगे जो रजिस्ट्रेशन करा लेगे क्योंकि उनके रहने खाने की पूर्ण व्यवस्था किसानों की राजधानी सिसौली मेंही होगी उन्होंने सभी संगठन के पदाधिकारी को आदेशित किया की जो भी संगठन का पदाधिकारी 20 दिन अपने कार्य के लिए समय दे तथा 10 दिन संगठन के लिए समय दें और यदि वह संगठन को समय ना दे पाए 

तो अपने अपने घर बैठे और दूसरों को कार्य करने का मौका दें प्रयागराज की धरती पर होने वाले चिंतन शिविर में पूरे देश से संगठन के पदाधिकारी एकत्रित हुए  
जय जवान जय किसान जय टिकैत जय टिकैत परिवार
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close