रामपुर। रामपुर बरेली नेशनल हाईवे पर स्थित शहजादनगर के पास फ्लाईओवर पर बाइक सवार तीन लोगों को विपरीत दिशा में सामने से आ रहे लोडिंग टैम्पू ने कुचल दिया। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया एवं टेंपो तथा मोटरसाइकिल को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया।
मामला मिलक थाना क्षेत्र के गांव लाढ़पुर का मझरा निवासी मानसिंह पुत्र सेवाराम (42), सूरज पुत्र मानसिंह (18) और
कल्याण सिंह पुत्र सियाराम (18) रोज मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। रविवार सुबह तीनों अपनी बाइक पर सवार होकर मजदूरी के लिए रामपुर जा रहे थे। सुबह करीब 8:30 बजे के करीब घना कोहरा होने के कारण शहजाद नगर फ्लाईओवर पर विपरीत दिशा में आ रहे एक लोडिंग टेंम्पो से जोरदार टक्कर हो गई।
इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची शहजाद नगर थाना पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना में क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल एवं टेंम्पो को अपने कब्जे में किया। हादसे की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहरा मच गया। मृतक मानसिंह आठ बच्चों तीन बेटा एवं पांच बेटी और बीवी सहित अपना 10 सदस्यों का परिवार मजदूरी करके ही चलता था ।
मजदूरी करके ही उसने अपनी एक बेटी की शादी कर दी। हादसे में उसके एक बेटे की मौत हो गई अब अपनी पत्नी के पास दो बेटे और चार बेटी छोड़ कर गया है। शहजादनगर थाना अध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है टेंम्पो मुरादाबाद नंबर का बताया जा रहा है
चालक की तलाश जारी है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी उन्होंने बताया कि तीनों सबों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।