पूर्ति विभाग वसूलता है राशन डीलर से प्रत्येक महीने 5,70000 रुपए।
Thursday 10 Jul 2025

Notification

×
Thursday, 10 Jul 2025

All labels

All Category

All labels

पूर्ति विभाग वसूलता है राशन डीलर से प्रत्येक महीने 5,70000 रुपए।

Sunday, June 15, 2025 | June 15, 2025 Last Updated 2025-06-15T10:28:28Z
    Share
पूर्ति विभाग वसूलता है राशन डीलर से प्रत्येक महीने 5,70000 रुपए। 
सहसवान पूर्ति विभाग सहसवान पूरी तरह चढ़ा हुआ है भ्रष्टाचार मैं आपको बता दे नगर सहसवान में राशन डीलर की 27 दुकान हैं एवं देहात क्षेत्र में लगभग 162 से अधिक दुकाने हैं कुल मिलाकर लगभग 190 दुकाने राशन डीलर की है जिन लोगों से एक संविदा कर्मचारी जो पूर्ति विभाग में तैनात है वह वसूलता है 

पूरी रकम जो पूर्ति विभाग से लेकर उच्च अधिकारियों तक एवं राजनीतिक लोगों तक इन रूपों का होता है बंदर बाट आपको बता दें इसी वजह से प्रत्येक राशन डीलर प्रत्येक उपभोक्ता को प्रत्येक कार्ड पर जैसे किसी परिवार में पांच सदस्य हैं उनको राशन मिलना चाहिए 25 किलो लेकर उन्हें मात्र देता है 20 किलो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है 
की सहसवान में प्रत्येक महीने में करोड़ों रुपए का घोटाला राशन डीलर द्वारा किया जा रहा है कारण है अगर वह सप्लाई दफ्तर में चढ़ावा नहीं चढ़ाएंगे तो उनके ऊपर आफत आ जाएगी बरहाल उत्तर प्रदेश सरकारअरबों रुपए का राशन सहसवान में प्रत्येक महीने करवाती है लेकिन उपभोक्ताओं को पूरा राशन नहीं दिया जाता 

जिसका प्रमाण कई दुकानदारों एवं राशन कार्ड धारकों का हमने एकत्रित किया है जो एक बहुत ही बड़ा मुद्दा है अगर कोई शिकायतकर्ता तहसील दिवस में पहुंचता है तो इसकी शिकायत को बाहर बैठे जो शिकायतकर्ता की शिकायत को अपने रजिस्टर में दर्ज करते हैं वह लोग शिकायत दर्ज नहीं कर करते और उन्हें गुमराह कर देते हैं 

बरहाल उत्तर प्रदेश सरकार चाहती है कि उपभोक्ताओं को पूरा राशन दिया जाए लेकिन सहसवान में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिलता कुछ लोगों ने बताया कि राशन कार्ड बनवाने के नाम पर 1000 से लेकर डेढ़ हजार रुपए तक वसूल किया जा रहे हैं 

कुछ लोगों ने तभी जुबान से बताया की विधानसभा विधायक सत्ता विहीन है जिस वजह से कुछ सत्ता पक्ष के लोग अपनी सहूलियत पूरी करके सहसवान की जनता की आवाज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचने नहीं देते जिस वजह से पूर्ति विभाग भी पूरी मुस्तादी के साथ राशन डीलर को लूटने में लगे हैं इसी तरह राशन डीलर उपभोक्ताओं को लूटते नजर आ रहे हैं

 अब सवाल उठता है अगर शिकायत की जाए तो किस की जाए इसमें भी एंटी करप्शन टीम को संज्ञान लेना चाहिए बरहाल सहसवान की जनता पूरी तरह लूटने को मजबूर है अब देखना है कि शासन प्रशासन इन पूर्ति विभाग के कर्मचारियों पर क्या कार्रवाई करता है
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close