कोतवाली पुलिस के द्वारा हैदरी दल के दो सदस्यों को किया गया गिरफ्तार
Tuesday 15 Jul 2025

Notification

×
Tuesday, 15 Jul 2025

All labels

All Category

All labels

कोतवाली पुलिस के द्वारा हैदरी दल के दो सदस्यों को किया गया गिरफ्तार

Tuesday, June 10, 2025 | June 10, 2025 Last Updated 2025-06-10T13:20:23Z
    Share
कोतवाली पुलिस के द्वारा हैदरी दल के दो सदस्यों को किया गया गिरफ्तार
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली 
थाना कोतवाली बरेली के द्वारा सार्वजनिक स्थल पर महिलाओं की निजता भंग करने एवं गलत टिप्पणी करने वाले हैदरी दल बरेली नामक इंस्टाग्राम आईडी के दो सदस्यों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

गत दिवस दिनांक 7/ 6/ 2025 को विभिन्न सोशल मीडिया पर हैदराबाद इंस्टाग्राम आईडी से एक वीडियो प्रसारित किया गया जिसमें कुछ युवक थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्थित गांधी उद्यान में घूम रही महिलाओं एवं युवतियों को जबरदस्ती रोककर उनकी फोटो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं। 

इस संबंध में सोशल मीडिया पर प्राप्त शिकायत के आधार पर प्रभारी चौकी चौराहा उपनिरीक्षक नितिन राणा के द्वारा जांच के उपरांत घटना सही पाई गई जिस संबंध में सर्वनाम सेल एवं साइबर सेल के माध्यम से इंस्टाग्राम आईडी सुफियान 08 को ट्रेस कराया गया 
तो उक्त आईडी मुफ्ती खालिद पुत्र मोहम्मद आलम निवासी पूरनपुर जिला पीलीभीत मौजूदा पता सिटी स्टेशन रोड थाना किला जनपद बरेली,व रियाजुद्दीन पुत्र इंतजार निवासी मझुआ थाना फरीदपुर जनपद बरेली और शाहबाज राजा उर्फ़ सुफियान पुत्र शमशेर अली निवासी मलपुर थाना जनपद बरेली के द्वारा विगत एक माह से संचालन किया जा रहा पाया गया। 

उक्त लोगों के द्वारा किस तरह से सार्वजनिक स्थल पर महिलाओं को रोक कर उनकी जाति धर्म पूछने एवं उनकी निजता भंग करने बा उन पर टीका टिप्पणी करते हुए उनकी वीडियो फोटो बनाकर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करने से शब्द समाज एवं महिलाओं में रोष एवं असुरक्षा का भाव उत्पन्न हो गया।

 इसी क्रम में आज 10/ 6 /2025 को अभियुक्त समीर राजा पुत्र गुड्डू निवासी ईट पजाया चौराहा जनपद बरेली एवं शहबाज राजा पुत्र शमशेर अली निवासी मलपुर थाना भुता उम्र लगभग 28 वर्ष को आज गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया एवं उक्त मामले में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहे हैं।

सभी अभियुक्त के खिलाफ थाना कोतवाली में मुकदमा संख्या 291/ 2025 धारा 353/ 196 79/126 (2)के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तारी के दौरान 
एसओजी टीम बरेली, सर्विलांस सेल टीम बरेली, उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह थाना कोतवाली, उप निरीक्षक नितिन राणा थाना कोतवाली, हेड कांस्टेबल राकेश मिश्रा, कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार थाना कोतवाली जनपद बरेली मौजूद रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close