गंगा स्नान करके लौट रहे श्रद्धालु से भरा ट्रैक्टर ट्राली तालाब में पलटने से 24 की मौत
जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने थाना जैथरा क्षेत्र के गांव कसा पहुँचकर ग्रामीण जनों से घटना के संबंध में जानकारी की।
ग्रामीणजनों ने बताया कि कसा गांव सहित आस पड़ोस के गांव से भी लोग ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर गंगा स्नान के लिए जा रहे थे
जनपद कासगंज के थाना दरियावगंज - पटियाली मार्ग पर ग्राम गढ़ई के निकट ट्रैक्टर ट्राली पलटने से घटना हुई
डीएम, एसएसपी ने गांव में पहुंचकर ग्रामीण जनों से वार्ता करते हुए हर संभव मदद का दिया भरोसा,
सम्मान के साथ मृतकों का अंतिम संस्कार किए जाने हेतु बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी ने तहसीलदार को दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी ने सड़क हादसे में मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।