ऑटो लिफ्टर गैंग चढ़ा एटा पुलिस के हत्थे
Friday 11 Jul 2025

Notification

×
Fri'at, 11 Jul 2025

All labels

All Category

All labels

ऑटो लिफ्टर गैंग चढ़ा एटा पुलिस के हत्थे

Friday, March 22, 2024 | March 22, 2024 Last Updated 2024-03-22T13:55:56Z
    Share
ऑटो लिफ्टर गैंग चढ़ा एटा पुलिस के हत्थे

एटा - कोतवाली नगर पुलिस आटोतथा एण्टी व्हीकल थैफ्ट यूनिट को मिली बड़ी सफलता, अंतर्जनपदीय ऑटो लिफ्टर गैंग का पर्दाफाश, गैंग के 04 शातिर सदस्य चोरी की 18 मोटरसाइकिल तथा 03 अवैध तंमचा व 06 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार।


एटा- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर के मार्गदर्शन में कोतवाल कोतवाली नगर मय हमरा फोर्स के अंतर्जनपदीय ऑटो लिफ्टर गैंग को दबोचा,

घटना का विवरण -
दिनांक 22.03.2024 को थाना कोतवाली नगर पुलिस तथा एण्टी व्हीकल थैफ्ट यूनिट द्वारा मुखबिर की सूचना पर समय करीब 15.25 बजे जनपद पंचायत संस्थान के सामने शीतलपुर जंगल की घनी झाडियो से 04 शातिर अन्तर्जनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है तथा मौके से 18 चोरी की मोटरसाईकिलें तथा 03 अवैध तमंचें व 06 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।


इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 130/24 धारा 420, 411, 413 भादवि बनाम बबलू, सन्दीप, सोफियान तथा बबलू, मुअसं- 131/24 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट बनाम बबलू, मुअसं- 132/24 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट बनाम सन्दीप तथा मुअसं- 133/24 धारा 3/25 ए एक्ट बनाम सोफियान पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

मुख्य बिन्दुः-
1. गिरफ्तार अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है, जो वाहन चोरी, लूट आदि की घटनाओं को अंजाम देते हैं।
2. सभी अभियुक्तगण अपने शौक पूरे करने के लिये आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं।


3. अभियुक्तगण पुलिस की नजर से बचने के लिये एटा तथा आसपास के जनपदों से बाइक चोरी कर दूसरे जिलों व जगहों पर बेचते थे जिनके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम व पता -
1. बबलू पुत्र बन्नी सिंह निवासी बिरजा नगला, थाना टप्पल, अलीगढ़

2. सन्दीप पुत्र ओमप्रकाश निवासी परसौन हरचन्दपुर थाना बागवाला जिला टा 
3. सोफियान पुत्र सगीर अहमद निवासी मौहल्ला कटरा थाना कायमगंज थाना जिला फरुर्खावाद 
4. बबलू पुत्र राम प्रकाश निवासी मौ0 सैदपुर थाना कायमगंज जिला फरुर्खावाद

आपराधिक इतिहास अभियुक्त सन्दीप -
1. मुअसं- 8/16 धारा 451, 102 सीआरपीसी व 379, 411 आईपीसी कोतवाली नगर एटा 
2. मुअसं- 691/18 धारा 379, 411, 420, 419 आईपीसी कोतवाली नगर एटा 
3. मुअसं- 579/17 धारा 379, 411 आईपीसी थाना जैथरा एटा


4. मुअसं- 149/15 धारा 354ख व 8 पोस्को अधि0 बागवाला एटा 
5. मुअसं- 239/18 धारा 41 सीआरपीसी व 147, 148, 149 आईपीसी थाना बागवाला जिला एटा
6. मुअसं- 130/24 धारा 420, 411, 413 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा 
7. मुअसं- 132/24 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा
आपराधिक इतिहास अभियुक्त सोफियान -
1. मुअसं- 63/16 धारा 498ए, 494, 342, 323, 506 आईपीसी महिला थाना फतेहगढ
2. मुअसं- 130/24 धारा 411, 413, 420 आईपीसी कोतवाली नगर एटा 
3. मुअसं- 133/24 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा

बरामदगी -
1. 18 मोटर साईकिल
2. 03 अवैध तमंचे व 06 जिंदा कारतूस

 _नोट - बरामद मोटर साइकिलों में से 1 बाइक थाना कुरावली जनपद मैनपुरी, 1 बाइक थाना निधौलीकलां एटा, 1 थाना मलावन एटा, 1 बाइक थाना सकीट एटा तथा 1 बाइक थाना कोतवाली देहात एटा पर पंजीकृत चोरी के अभियोग से संबंधित पाई गई है।

गिरफ्तार करने वाले अधिकारी/कर्मचारी का नाम-
1. प्र0नि0 श्री अरूण पवार कोतवाली नगर 
2. उ0नि0 अश्वनी शर्मा कोतवाली नगर 
3. का0 1313 अंकुर मलिक कोतवाली नगर 
4. का0 443 जयवीर सिंह कोतवाली नगर

 एंटी व्हीकल थैप्ट यूनिट
1. सगीर खान
2. का. मनोज कुमार
3. का. चरन सिंह
4. का. राजकुमार

 एसएसपी एटा द्वारा टीम को नकद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close