उर्से लियाकती में जश्ने चिरागा और संदल शरीफ़ की अदायगी के बाद हुआ समापन
----------------------------------------------
संवाददाता शब्बन मियां आज़र उवैसी
--------------------------------------------
मिलक तहसील मिलक क्षेत्र के गांव मुर्शिद नगर भैसोड़ी शरीफ में चल रहे हजरत ख्वाजा सूफी लियाकत हुसैन शाह का तीन दिवसीय सालाना उर्से पाक के मौके पर दरगाह मुतावल्ली व सज्जादा
नशीन हज़रत ख्वाजा सूफी जावेद हुसैन शाह के ज़ेरे परस्ती बड़ी धूमधाम के साथ दरगाह शरीफ पर सरकारी चादर प्रस्तुति तथा गुलपोशी प्रस्तुति के बाद समस्त जा़यरीन और पूरे मुल्क की हिफाजत और खुशहाली एवं तरक्की के लिए दुआ फरमाई गई।
सभी ने अपनी मन्नतों और मुरादों की पूर्ति के लिए आस्था प्रस्तुत की ।
ज्ञात हो कि तहसील मिलक जनपद रामपुर के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट ग्राम भैसोड़ी शरीफ मुर्शीद नगर में सूफी सिलसिले की विश्व प्रसिद्ध दरगाह मौजूद है।
जहां पर लाखों की तादात में देश विदेश से श्रद्धालु दरगाह की जियारत के लिए आते हैं। इस दरगाह से संबंधित सूफी सिलसिला भाई-चारा एवं एकता का प्रतीक माना जाता है। इसीलिए सभी धर्मों के लोग इस विश्व प्रसिद्ध दरगाह की जियारत हेतु वार्षिक उत्सव में उपस्थित होकर अपनी आस्था प्रस्तुत करते हैं।
मुर्शीद नगर भैसोड़ी शरीफ में महबूबुल औलिया के 17 वें सालाना उर्स ए पाक के मौके पर कुल शरीफ की रस्म अदायगी के बाद जश्ने चिरागा की रस्म मनाईं गई । जिसमें हजारों की तादात में लोगों ने हिस्सा लिया
श्रद्धालुओं का जन सैलाब देखकर स्थानीय प्रशासन के हाथ पैर फूल गए, भारी मशक्कत के बाद बड़ी मुश्किल से श्रद्धालुओं को कंट्रोल कर पाई स्थानीय पुलिस जश्ने चिरागा की रस्म अदायगी में सम्मिलित समस्त जायरीन सहित पूरे देश के लिए दरगाह मुतावल्ली एवं साहिबे सज्जादा नशीन हज़रत जावेद हुसैन शाह ने दुआ फरमाई ।
इस कार्यक्रम में हजारों की तादात में लोगो ने शिरकत की । इस अवसर पर सूफी संदीप वशिष्ट दिल्ली, सूफी ताराचंद पंजाब, इम्तियाज जावेदी जयपुर राजस्थान,
सूफी पीयूष शर्मा आगरा उत्तर प्रदेश, सूफी साबिर अहमदाबाद गुजरात, सूफी मुश्ताक अहमदाबाद गुजरात, सूफी यूनुस भाई लखनऊ, सूफी कमरुद्दीन फतेहपुर सीकरी, सूफी मुजम्मिल साहब बेंगलुरु,
सूफी टीटू भाई लियाकती दिल्ली, सूफी हाजी फरहत लियाकती बदायूं,